टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : टीपू सुल्तान की मृत्यु 4 मई, 1799 को हुई। वह चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान वह श्रीरंगपट्टनम में अंग्रेजों से लड़ता हुआ मारा गया। हैदरअली की मृत्यु के बाद उसका पुत्र टीपू सुल्तान 1782 ई. में गद्दी पर बैठा। राजनीतिक दूरदर्शिता में वह अपने पिता हैदर के समकक्ष ही ठहरता था। थॉमस मुनरो के अनुसार “टीपू नई रीति चलाने वाली अशान्त आत्मा है।” टीपू ने नए कैलेण्डर तथा सिक्का ढलाई की नई प्रणाली को लागू किया। टीपू ने अरब, अफगानिस्तान, फ्रांस, तुर्की, कुस्तुनतुनिया और मॉरीशस आदि जगहों पर अपने दूत भेजे। उसके दरबार में हिंदुओं को भी उच्च पदों पर नियुक्त किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now