Explanation : ‘बरनी’ का ‘तारीख-ए फिरोजशाही’ लिखने का उद्देश्य तुगलक कालीन शासक फिरोजशाह तुगलक को खुश करना था। यह पुस्तक फिरोजशाह को समर्पित है जिसमें बरनी अपने समकालीन उच्च वर्ग का पथ प्रदर्शन करना तथा अपने समकालीन सुल्तान फिरोजशाह तुगलक के समझ एक आदर्श रखना चाहता था।