सैनिकों को नकद वेतन देने वाला पहला सुल्तान कौन था? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : सैनिकों को नकद वेतन देने वाला पहला सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था। इसके अलावा अलाउद्दीन ने सैनिकों का हुलिया लिखने और घोड़ों को दागने की प्रथा भी प्रारम्भ की थी। जिसमें यथोचित परीक्षण के बाद नियुक्त सैनिक को मुर्रत्तब कहा जाता था। अलाउद्दीन ने एक विशाल शक्तिशाली स्थायी सेना रखी, जो उसकी विजयों का आधार बनी। बरनी के अनुसार, उसकी सेना में 4,75,000 घुड़सवार थे। उसने सेना को मंगोल पद्धति पर संगठित किया। 10,000 सैनिकों की टुकड़ी को तुमन कहते थे। अलाउद्दीन ने सैनिकों को खुम्स (लूट का माल) के 4/5 भाग की जगह मात्र 1/5 भाग ही दिया और इसी बात पर नवीन मुसलमानों (मंगोलों) ने विद्रोह कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now