राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर हिंदी पीडीएफ: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को राजस्थान वनपाल और वंरक्षक क्वेश्चन पेपर 2022 की पीडीएफ उपलब्ध करवा रहे हैं। जो भी विद्यार्थी राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan forest guard question papers in hindi pdf
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड और वनपाल वनरक्षक पेपर 6 नवंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं की पोस्ट में हम 13 नवंबर 2022 को राजस्थान वनपाल वनरक्षक क्वेश्चन पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं प्रोग्राम जो भी विद्यार्थी डाउनलोड करना चाहते हैं वह सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
- चरी नृत्य-कालबेलिया, रणबांका नृत्य-मेल, शंकरिया नृत्य-गुर्जर, चकरी नृत्य–कंजर
- दिसंबर 1817 में अंग्रेजों के साथ संधि के समय कोटा के महाराव कौन थे—-उमेद सिंह
- निम्न में से किसे राजस्थान का मारवाड़ का ताजमहल का जाता है —-जसवंत ठाडा जोधपुर
- निम्न में से कौन सा पशु मेले और स्थान सही सुमेलित नहीं है—–जसवंत पशु मेला करौली
- इंडोनी लोक गीत गाया जाता है—-महिलाओं द्वारा कुए से पानी लेने जाते समय
- मारवाड़ में दामिनी क्या है—ओढ़नी का एक प्रकार
- 1921 में भवानी नाट्यशाला कहां स्थापित की गई थी-झालावाड़
- दत्तानी के युद्ध के समय सिरोही का शासक कौन था—-महाराज सुल्तान
- राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहां है—झालावाड़
- राजस्थान का पहला बालू अभ्यारण्य—सुंधा माता जालौर
- 30 मार्च 1949 को व्रत राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था—सरदार वल्लभभाई पटेल
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग के संस्थापक कौन थे—चित्रांगद मौर्य
- निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में ऊपर अदर जलवायु पाई जाती है—जयपुर अजमेर अलवर टोंक
- मजीरा तानपुरा चौतारा वाद्य यंत्रों का प्रयोग दो लिखित किस नृत्य में किया जाता है—तेरहताली नृत्य
- निम्नलिखित में से कौन सा किला मरुस्थलीय किले की श्रेणी में आता है—–जूनागढ़ किले
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन बेडच नदी के संबंध में सही नहीं है–यह गुलाबपुरा भीलवाड़ा के निकट बनास में मिलती है
- राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में हुआ था—7 चरणों में
- जोधपुर में निम्न में से कौन सी छतरी स्थित नहीं है—मामा भांजा की छतरी
- काका जी की बावड़ी राजस्थान में कहां स्थित है —बूंदी
- सात अग्नि वेदिका ओं की पंक्तियां प्राप्त हुई है—–कालीबंगा सभ्यता से
- निम्न में से किस का मूल नाम को संवर्धन था—शेरगढ़
- डूंगरपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है—वागडी
- निम्न में से कौन-सी लोक देवी का स्थान सुमेलित नहीं है—-आई माता ओसियां
- राजस्थान में राजस्थान पुलिस अकादमी कहां स्थित है—जयपुर
- कतरियासर प्रमुख गद्दी है—-जसनाथी संप्रदाय
- दादीमाता का मेला निम्न में से किस जिले में आयोजित किया जाता है—नागौर
- निम्नलिखित में से कौन सा गलत है —बादला जयपुर
- राजस्थान में वार्ड पंच उपसरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देते हैं—खंड विकास अधिकारी को
- निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है—आबकारी नियमन
- शुरू में धर्म स्तूप को इस रूप में भी जाना जाता है—लाल घंटाघर
- अलाउद्दीन खिलजी के समय स्थान सुमेलित नहीं है—-जोधपुर का वीरमदेव
- राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है—-भाद्रपद कृष्ण तृतीया
- राजस्थान में सोम का हकदार सिंचाई परियोजना कहां स्थित है—उदयपुर
- करौली राजे ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी थी—कोटा
- रणमल छंद की रचना किसने की थी—हेमराज
- पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए जाते हैं—भगवान कृष्ण के जीवन से
- गणगौर का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है—चैत्र शुक्ल तृतीया
- मुछाला महावीर का मंदिर स्थित है—-घणे राव
- जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उत्तम दो नदियों के बीच इन है—-चंबल और बनास
- समाज सुधार के उद्देश्य से देश इतनी सभा की स्थापना कहां की गई थी—उदयपुर
- पुरंदर की संधि 1665 किसके मध्य हुई थी—-शिवाजी और सवाई जयसिंह के मध्य
- किस जिले में स्थित मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर होल्ड कर दिया गया है—–बाड़मेर
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट एंड रियलिटी सेंटर का उद्घाटन किया है—सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर
- राजस्थान सरकार द्वारा टीबी रोगियों को वित्तीय पोषण शिक्षा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है—राजस्थान निश्चय संबल योजना
- भौगोलिक क्षेत्र और जिला सम्मिलित नहीं है—-ओराट का पठार चितौडगढ और भीलवाड़ा
- वर्तमान में राजस्थान के उद्योग मंत्री हैं—–शकुंतला रावत
- मेडी फेस्ट 2022 प्रदर्शनी कहां पर हुई थी—–जयपुर
- वर्षा की बूंदों का गोल होने का कारण है—–पृष्ठ तनाव
Q. निम्नलिखित को मिलाएं
सूची. -1 सूची-॥
(a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़
(b) संगमरमर मंडी-(2) बीकानेर
(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा
(d) गारमेंट सिटी (4) कोटा
कूट
(A) a-1, b-2, c-3, d-4 (B) a-2, b-1, c-3, d-4
(C) a-4, b-3, c-2, d 1 (D) a-2, b-1, c-4, d-3
Q. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/ हैं?
(i) सभी जिलों में सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा।
(ii) राजस्थान में सामान्य लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(iii) सभी जिलों में (धौलपुर को छोड़कर) के शहरी क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
(iv) सभी जिलों में (पाली को छोड़कर) के ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
कूट-
(A) i, ii, iv (B) i, ii, iii, iv
(C) ii, iii, iv (D) i, ii, iii
Q. “कच्छी घोड़ी” नृत्य के संदर्भ में कौनसा/ कौन-से
कथन सत्य हैं?
1. यह एक महिला प्रधान नृत्य है।
. यह राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र से आरम्भ हुआ।
3. विशेषतः विवाह के अवसर पर किया जाता है।
4. यह नृत्य शाहजहाँ के शासनकाल में शुरू हुआ था।
सही कूट चुनिए-
(A) 1 और 4. (B) 3 और 4
(C) 1 और 2 (D) 2 और 3
Q. सुमेलित कीजिए-
(३) चरी नृत्य (1) कालबेलिया
(b) रणबाजा नृत्य (2) मेव
(c) शंकरिया नृत्य (3) गुर्जर
(d) चकरी नृत्य (4) कंजर
सही कूट चुनिए-
(A) (a) – (2), (b) – (3), (c) – (1), (d) – (4)
(B) (a) − (1), (b) – (2), (c) – (3), (d) – (4)
(C) (a) – (4), (b) – (2), (c) – (1), (d) – (3)
(D) (a) – (3), (b) – (2), (c) – (1), (d) – (4)
Q. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के संबंध में कौन सा/ से
कथन सही है/ हैं?
(I) सभी पदार्थ बहुत छोटे कणों से बने होते हैं।
(II) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और
रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं।
(III) किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या
परिवर्तनशील होती है।
(A) केवल (I) और (III) (B) केवल (I) और (II)
(C) केवल (II) और (III) (D) सभी (I), (II) और (III)
Q. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए
(i) विराटनगर जिसे पहले बैराठ के नाम से जाना जाता था, जोधपुर का एक शहर है।
(ii) बैराठ, मौर्य साम्राज्य का हिस्सा था।
सही कूट चुनिए-
(A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं
- KVS Admit Card 2023 केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि घोषित
- BSNL JTO Recruitments 2023
- Rajasthan CET Admit Card 2022 राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल CET 2022 के एडमिट कार्ड जारी
- Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के 2730 पदों के लिए Notification जारी
- SSC GD Exam 2023 GK MCQ 1 सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- 16 January 2023 Current affair
- [New] Gagan Pratap Maths Book 8000 PDF | Gagan Pratap Maths Book Chapter Wise
- बडोली (कोटा) के शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
- सन् 1960-61 में, ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम के अंतर्गत कितने जिलों को समाहित किया गया?
- गोपाल सैनी का संबंध किस हस्तकला से है
- कर्नल टॉड के अनुसार, मीणाओं का मूल निवास स्थान निम्न में से कौन सा था?
- गोपाल सैनी का सम्बन्ध राजस्थान की किस हस्तकला से है?
- अमन, औस तथा बोरो किस फसल से सम्बन्धित हैं?
- पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत सेन निम्नलिखित में से किस पेशे से सम्बन्धित थे?
- भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र जैवविविधता का हॉटस्पॉट है?