प्रथम कर्नाटक युद्ध के बाद किसको डूप्ले द्वारा हैदराबाद में तैनात किया गया था? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : प्रथम कर्नाटक युद्ध के पश्चात् डूप्ले द्वारा बूसी को हैदराबाद में तैनात किया गया था। डूप्ले ने अनिश्चित अवस्था से राजनैतिक लाभ उठाने की सोची तथा मुज़फ्फरजंग को दक्कन की सूबेदारी तथा चन्दा साहिब को कर्नाटक की सूबेदारी के लिए समर्थन देने की बात सोची। अपरिहार्य रूपेण अंग्रेजों को नासिरजंग तथा अनवरुद्दीन का साथ देना पड़ा। डूप्ले को अद्वितीय सफलता मिली। मुज़फ्फरजंग चन्दा साहिब तथा फ्रेन्च सेनाओं ने 1749 ई. के अगस्त मास में वैल्लोर के समीप अम्बूर के स्थान पर अनवरुद्दीन को हराकर मार दिया। दिसंबर 1750 ई. में नासिरजंग भी एक संघर्ष में मारा गया। मुज़फ्फरजंग दक्कन का सूबेदार बन गया तथा उसने अपने हितकारियों को बहुत से उपहार दिए। डूप्ले को कृष्णा नदी के दक्षिणी भाग में मुगल प्रदेशों का गवर्नर नियुक्त कर दिया। उत्तरी सरकारों के कुछ ज़िले भी फ्रांसीसियों को दे दिए। इसके अतिरिक्त मुज़फ्फरजंग की प्रार्थना पर एक फ्रेन्च सेना की टुकड़ी बुस्सी की अध्यक्षता में हैदराबाद में तैनात कर दी गई। 1751 ई. में चन्दा साहिब कर्नाटक के नवाब बन गए। डूप्ले इस समय अपनी राजनैतिक शक्ति की चरम सीमा पर पहुँच गया था। ….अगला सवाल पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now