पीएफ खाता ट्रांसफर कैसे करें | प्रोविडेंट फंड खाता करना है ट्रांसफर तो ना हों परेशान, यहां बता रहे हैं तरीका आसान: क्या आप प्रोविडेंट फंड खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं तो परेशान ना हो हम यहां पर आपको प्रोविडेंट फंड खाता ट्रांसफर करने का आसान तरीका बता रहे हैं

पीएफ खाता ट्रांसफर कैसे करें
ईपीएफओ (EPFO) खाताधारक अपने पीएफ खाते से जुड़े सभी काम कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी इसी में से एक काम है अपने प्रोविडेंट फंड खाते को ट्रांसफर करना पीएफ खाता धारक अपने प्रोविडेंट फंड खाते को स्वयं ही ऑनलाइन तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन/EPFO के मेंबर कई तरह की सुविधाएं दे सकते हैं जो वह बगैर किसी परेशानी के स्वयं उन का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए उन्हें ईपीएफओ के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. ईपीएफओ की पोर्टल के जरिए आप अपने कई काम घर बैठे कर सकते हैं जैसे कि नॉमिनेशन फाइल करना तथा उसे बदलना पैन या आधार कार्ड को लिंक करना यार पीएफ अर्थात प्रोविडेंट फंड खाते पर ट्रांसफर करना.
EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन समय-समय पर अपने मेंबर्स को ये जानकारी देता रहता कि वो घर बैठे-बैठे ऑनलाइन (Online) ही अपना प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा कार्रवाई नहीं करनी होगी. अक्सर नौकरी बदलने के बाद पीएफ खाते (Provident Fund) को ट्रांसफर कराने की जरूरत पड़ती है और एंप्लॉयर अगर ये काम समय पर पूरा नहीं करा पा रहा है तो आप खुद इसे कर सकते हैं.
पीएफ खाता ट्रांसफर कैसे करें
यहां पर हम आप सभी को पीएफ खाता ट्रांसफर करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे उसको फॉलो करके आप अपने प्रोविडेंट फंड किया पीएफ खाता को ट्रांसफर कर सकते हैं
- EPFO के मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगिन करें.
- इस पोर्टल पर UAN (Unified Account Number) और पासवर्ड के जरिए मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें.
- इसके बाद Online Service पर जाकर वन मेंबर वन अकाउंट पर क्लिक करें और ट्रांसफर रिक्वेस्ट को क्लिक करें.
- मौजूदा एम्प्लॉयमेंट के लिए पीएफ अकाउंट और व्यक्तिगत जानकारी का वेरिफिकेशन करना जरूरी है.
- Get Details पर क्लिक करने के बाद पुराने एम्प्लॉयमेंट की डिटेल्ड इंफॉर्मेशन आपके सामने खुल जाएगी.
- अब प्रीवियस एंप्लॉयर या करेंट एंप्लॉयर में से किसी एक को चुनना होगा और यहां पर आपको फॉर्म अटेस्ट करना होगा.
- इसके बाद UAN में आपने जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिया हुआ है उस पर OTP हासिल करने के लिए ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
- जहां OTP मांगा गया है वहां दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- आपने फॉर्म में जिस एम्प्लॉयर का चुनाव किया है, उसके द्वारा अटेस्ट होने के बाद EPFO आपके EPF अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर कर देगा.
- एक बार अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद आपका नया नियोक्ता या एंप्लॉयर आपके उसी EPF अकाउंट में प्रोविडेंट फंड की राशि डाल सकेंगे और इसको भी आप ईपीएएफओ के मेंबर पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.
- Tejasswi Prakash dazzles in a yellow dress
- Pregnant Kajal Aggarwal stuns in black dress
- Alia Bhatt Happy birthday wishes
- Alia bhatt birthday
- Alia bhatt birthday wishes
- Alia bhatt look in gangubai kathiawadi
- RBSE Board 10th12th Admit Card 2022 | राजस्थान बोर्ड के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें
- प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य क्या था?
- किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी?
- बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने किसकी शक्ति को कुचल डाला?
- Tejasswi Prakash dazzles in a yellow dress
- Pregnant Kajal Aggarwal stuns in black dress
- Alia Bhatt Happy birthday wishes
- Alia bhatt birthday
- Alia bhatt birthday wishes
- Alia bhatt look in gangubai kathiawadi
- RBSE Board 10th12th Admit Card 2022 | राजस्थान बोर्ड के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें
- प्रारंभ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का लक्ष्य क्या था?
- किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी?
- बेदरा के युद्ध में अंग्रेजों ने किसकी शक्ति को कुचल डाला?