मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न

Q.भारत के संविधान के किस भाग में भारतीयों के नागरिकों के मौलिक अधिकार मौजूद है?

(a) भाग 4
(b) भाग 2
(c) भाग 3
(d) भाग 1
Ans:(c) भाग 3
Explanation:भारत के संविधान के भाग 3 के तहत नागरिकों के मौलिक अधिकार प्राप्त है । भाग तीन में अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का विवरण दिया गया है । मौलिक अधिकार अर्थात भाग3 को संविधान का मैग्नाकार्टा कहा जाता है । मूल संविधान में 7 मौलिक अधिकार थे । परंतु वर्तमान में छह मौलिक अधिकार है । संपत्ति के अधिकार को  44 वा संविधान संशोधन  द्वारा विधेयक अधिकार बना दिया है ।

Q. भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को पारित करने का विचार किस देश के संविधान से प्रेरित था?

(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) अमेरिका
Ans: (d) अमेरिका
Explanation: भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का विचार अमेरिका के संविधान से लिया गया है । मौलिक अधिकार, वे मूलभूत अधिकार है जो किसी व्यक्ति के जीवन यापन हेतु मौलिक एवं अनिवार्य होने के कारण संविधान के द्वारा नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं । भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक किया गया है । मूल संविधान में 7 मौलिक अधिकार दिए गए थे परंतु 44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा अनुच्छेद 31 में वर्णित संपत्ति के अधिकार को समाप्त करके उसे अनुच्छेद 300क के तहत कानूनी अधिकार घोषित किया गया था ।

Q. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को किस संशोधन अधिनियम के द्वारा जोड़ा गया?
(a) 44 वा संविधान संशोधन
(b) 41 वा संविधान संशोधन
(c) 42 वें संविधान संशोधन
(d) 52 वा संविधान संशोधन
Ans:(c) 42 वें संविधान संशोधन
Explanation: भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को 42 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ।

Q. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की आत्मा के रूप में वर्णित किया गया है?

(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(b) लोकसभा
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) राज्यसभा
Ans: (c) मौलिक कर्तव्य
Explanation: सामान्य तौर पर प्रस्तावना को संविधान की आत्मा कहा जाता है परंतु डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान एक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32 को भारतीय संविधान का मूल आत्मा कहा है जो कि मूल अधिकार है ।

Q. इनमें से कौन सा भारतीय संविधान के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(b) समान न्याय एवं निशुल्क विधिक सहायता का अधिकार
(c) संभाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Ans:(b) समान न्याय एवं निशुल्क विधिक सहायता का अधिकार
Explanation: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39a के तहत सामान्य आए तथा निशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान 42 संविधान संशोधन 1976 द्वारा जोड़ा गया था । राज्य के नीति निर्देशक तत्व (अनुच्छेद 36 से 51 तक) के अंतर्गत आते हैं । संवैधानिक उपचारों का अधिकार(अनुच्छेद 32) संभाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 तथा समानता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 मूल अधिकार के अंतर्गत आते हैं

Q. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है?

(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सांस्कृतिक एवं शिक्षा का अधिकार
(d) संभाषण का अधिकार
Ans:(d) संभाषण का अधिकार
Explanation: भारतीय संविधान के भाग 3 से अनुच्छेद 12 से 35 तक मूल अधिकार का विवरण किया गया है । मूल रूप से भारतीय संविधान में 7 मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे ।

  1. समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14 से 18)
  2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19 से 22)
  3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23 से 24)
  4. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25 से 28)
  5. सांस्कृतिक और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29 से 30 )
  6. संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31)
  7. संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)

परंतु संपत्ति के अधिकार को 44 संविधान संशोधन 1978 द्वारा मूल अधिकार से हटा दिया गया था । तथा अनुच्छेद 300 के अंतर्गत एक विधिक अधिकार बना दिया गया ।

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न

Q. संपत्ति के अधिकार को किस संशोधन अधिनियम द्वारा विधिक अधिकार बनाया?

(a) 44 वा संविधान संशोधन
(b) 41 वा संविधान संशोधन
(c) 42 वें संविधान संशोधन
(d) 52 वा संविधान संशोधन
Ans: (a) 44 वा संविधान संशोधन
Explanation: मूल संविधान में 7 मौलिक अधिकार दिए गए थे परंतु 44 वें  संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार से हटा दिया गया था तथा संपत्ति के अधिकार को 44 वें संविधान संशोधन द्वारा विधायक अधिकार बना दिया गया । वर्तमान में छह मौलिक अधिकार है

Q. यदि लोगों के एक विशेष समूह को केरल में तेलुगु माध्यम के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी जाती तो इसे किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा?

(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
Ans: (d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
Explanation: यदि लोगों के एक विशेष समूह को लोग केरल में तेलुगु माध्यम के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी जाती तो इसे सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30) के तहत मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा

Q. संसद द्वारा निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया ?

(a) 2011
(b) 2006
(c) 2009
(d) 2010
Ans:(c) 2009
Explanation:संसद द्वारा निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 में पारित किया था । तथा 1 अप्रैल 2010 को पूरे भारत में लागू किया गया था । भारत में शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद 21a में आता है । यह व्यवस्था 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2002 के अंतर्गत की गई है । इसके तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार के रूप में वितरित किया गया है ।

Q. भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति जिसे गिरफ्तारी करके हिरासत में लिया गया है कि गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट की अदालत तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर उक्त गिरफ्तारी के कितने घंटों के अवधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा?

(a) 36
(b) 12
(c) 10
(d) 24
Ans:(d) 24
Explanation: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है को गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर उक्त गिरफ्तारी के 24 घंटों के अवधि के भीतर निकटता मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करना होगा ।

Q. भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों में निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार शामिल नहीं है?

(a) निजता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) भाषण का अधिकार
Ans: संपत्ति का अधिकार
Explanation: 44 वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 31 में वर्णित संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार से हटाकर विधायक अधिकार बना दिया गया है ।

Q. भारतीय संविधान का भाग 3 किस विषय से संबंधित है

(a) नागरिकता
(b) संघ और उसके प्रांत
(c) मौलिक अधिकार
(d) प्रस्तावना
Ans: मौलिक अधिकार
Explanation: भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है । भारतीय संविधान के भाग तीन में अनुच्छेद 12 से 36 तक मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है । मुख्य छह मौलिक अधिकार है ।

मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न pdf

Q. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों को उल्लेखित किया गया है?

(a) भाग 3
(b) भाग 4
(c) भाग 5
(d) भाग 2
Ans: (a) भाग 3
Explanation: भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों को उल्लेखित किया गया है । संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है ।

Q. किस देश में सर्वप्रथम मूल अधिकारों को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई थी?

(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) भारत
Ans:(b) अमेरिका
Explanation: अमेरिका में सर्वप्रथम मूल अधिकारों को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई थी ।

Q. गोपनीयता का अधिकार भारत के संविधान के निम्नलिखित खंडों में से किसी एक का अभिन्न अंग है?

(a) मौलिक कर्तव्य
(b) नीति निर्देशक सिद्धांत
(c) मौलिक अधिकार
(d) नागरिकता
Ans: (c) मौलिक अधिकार
Explanation: गोपनीयता का अधिकार भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों का अभिन्न अंग है ।

Q. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य को बच्चे महिलाओं अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए विशेष प्रावधान बनाने का अधिकार देता है?

(a) भाग 3
(b) भाग 4
(c) भाग 5
(d) भाग 2
Ans: (a) भाग 3
Explanation: भारतीय संविधान के भाग 3 के अनुच्छेद 15(3) के अनुसार राज्यों को स्त्रियों तथा बालकों के लिए विशेष उपबंध की शक्ति देता है । अनुच्छेद 15(4) के अनुसार राज्य को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए विशेष उपबंध बनाने की शक्ति देता है ।

Q. मूलभूत अधिकारों में से ज्यादातर हमारे संविधान के… से अनुच्छेद में शामिल किए गए हैं?

(a) 1 से 10
(b) 12 से 35
(c) 36 से 51
(d) 112 से 135
Ans: (b) 12 से 35
Explanation: मूलभूत अधिकारों को संयुक्त राज्य अमेरिका से लिया गया है । इसका वर्णन भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक किया गया है । संविधान के भाग 3 को भारत के अधिकार पत्र या मैग्नाकार्टा दिखाया जाता है । इसे मूल अधिकारों का जन्मदाता भी कहा जाता है । भारतीय संविधान में वर्तमान में 6 मूल अधिकार दिए गए हैं । परंतु मूल संविधान में 7 मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया था । 44 संविधान संशोधन अधिनियम 1978 के द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों से निकालकर, विधिक अधिकार बना दिया गया था ।

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय नागरिक का मूल अधिकार नहीं था?

(a) निजता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) जीने का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Ans:(a) निजता का अधिकार
Explanation: भारतीयनागरिक को निजता का अधिकार मूल अधिकार नहीं था । वर्ष 2017 में 9 सदस्यों वाली सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता  के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया । पीठ ने कहा कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन जीने के अधिकार और व्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है ।

Q. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) जीने का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) देश की रक्षा का अधिकार
Ans: देश की रक्षा करें कार
Explanation:भारतीय संविधान के अनुसार देश की रक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार नहीं है बल्कि यह एक मौलिक कर्तव्य है । जबकि स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 19-22 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 21 तथा समता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 एक मौलिक अधिकार है ।

Q. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार की गारंटी नहीं देता है?

(a) स्वाधीनता का अधिकार
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) व्यवसाय का अधिकार
Ans: व्यवसाय का अधिकार
Explanation:भारतीय संविधान भारतीय नागरिकों को व्यवसाय के अधिकार की गारंटी नहीं देता । भारतीय संविधान में कुल 6 मौलिक अधिकार है ।

Q. परमादेश रिट क्या होती है

(a) समझौता होना
(b) किसी सरकारी निकाय से उसके कर्तव्यों का पालन कराना
(c) व्यक्ति को न्यायालय में पेश करना
(d) सुनवाई की समाप्ति की मांग करना
Ans: किसी सरकारी निकाय से उसके कर्तव्य का पालन कराना
Explanation:परमादेश रिट न्यायालय द्वारा उस समय जारी की जाती है जब कोई ब्लॉक अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से इंकार कर दें और जिसके लिए कोई अन्य विधिक उपचार प्राप्त न हो । इस रिट के द्वारा किसी लोग पद के प्राधिकारी को यह भी आदेश दिया जा सकता है कि वह उसे शॉप पर गए कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करें । भारत के सर्वोच्च न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 32 और उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 के अंतर्गत विशेष अधिकार संबंधी रिट जारी कर सकते हैं ।

Q. उस रेट का नाम बताइए जिसके तहत अदालत किसी गिरफ्तारी का तरीका या आधार विधिक और संतोषजनक न होने पर गिरफ्तार व्यक्ति को उसके सामने पेश किए जाने या मुक्त किए जाने का आदेश देती है

(a) उत्प्रेषण
(b) को वारंटो
(c) परमादेश
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Ans: बंदी प्रत्यक्षीकरण
Explanation: भारतीय संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक मौलिक अधिकारों को परिवर्तित कराने के लिए न्यायालय की शरण में जा सकता है । संविधान के अनुच्छेद अनुच्छेद 226 के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय को पांच प्रकार की रिट जारी करने का अधिकार प्राप्त है ।

  1. बंदी प्रत्यक्षीकरण
  2. परमादेश
  3. प्रतिषेध
  4. उत्प्रेषण
  5. अधिकार परीक्षा

बंदी प्रत्यक्षीकरण के तहत अदालत गिरफ्तारी का तरीका या आधार विधिक और संतोषजनक ने उन्हें पर गिरफ्तार व्यक्ति को उसके सामने पेश किए जाने या मुक्त किए जाने का आदेश दे सकती है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now