गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई थी? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल अभियान से लौटने पर हुए स्वागत समारोह में भवन गिरने से हुई थी। यह अफगनपुर नामक स्थान था, जहां उसकी और उसके छोटे पुत्र दोनों की मृत्यु एक साथ हुई। इब्न बतूता के अनुसार गयासुद्दीन की हत्या उसके पुत्र ज़ौना खाँ (मुहम्मद बिन तुगलक) द्वारा रचे गए षड्यंत्र के माध्यम से की गई। गयासुद्दीन तुगलक का मक़बरा तुगलकाबाद में स्थित है। गयासुद्दीन तुगलक (गाजी मलिक) ने अपनी योग्यता और शक्ति के बल पर सत्ता पर अधिकार किया था। वह एक महत्त्वाकांक्षी शासक था, जिसने सुदूर दक्षिण तक सल्तनत पर प्रत्यक्ष नियन्त्रण स्थापित किया। वारंगल पहला दक्षिणी राज्य था, जिसे प्रत्यक्ष नियन्त्रण में लाया गया। इसको सुल्तानपुर कहा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now