दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक कौन था? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी था। यह जलालुद्दीन खिलजी का भतीजा एवं कड़ा का इक्तादार था। इसने जलालुद्दीन के शासन के दौरान 1292 ई. में भिलसा पर तथा 1296 ई. में देवगिरि पर हमला किया। इसका राज्याभिषेक दिल्ली में लाल महल में हुआ। सत्ता में आने पर अलाउद्दीन ने परोपकारिता और मानवतावाद पर आधारित शासन के सिद्धान्त को अस्वीकार कर कठोरता और आतंक को अपने शासन का आधार बनाया। उसने जलालुद्दीन खिलजी की धार्मिक और नस्लीय उदारता की नीति को निरन्तर जारी रखा और शरीयत को शासन का आधार बनाने से इनकार कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now