Explanation : भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार थी। लेबर पार्टी ब्रिटेन की एक सेंटर-लेफ्ट यानि (उदार वामपंथी विचारधारा वाली) राजनीतिक पार्टी है। भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन क्लिमेंट रिचर्ड एट्ली थे। जो 1945 से 1951 तक युनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रहे। उन्होने ही जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा की थी, जिसे आगे 15 अगस्त 1947 किया गया। यानि एट्ली के ही प्रधानमंत्रित्वकाल में भारत को स्वतंत्रता मिली थी।