अलीपुर षड्यंत्र केस में औरोबिंद घोष का बचाव किसने किया था? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : अलीपुर षड्यंत्र केस में औरोबिंद घोष का बचाव देशबंधु चितरंजन दास ने किया था। चितरंजन दास एक प्रसिद्ध क्रान्तिकारी व न्यायविद थे। वे ढाका षड़यंत्र केस में भी बचाव पक्ष में थे। 1921 के अहमदाबाद अधिवेशन में वे कांग्रेस के अध्यक्ष बने। उन्होंने स्वराज पार्टी पना भी की थी। कलकत्ता के मणिकलतल्ला में एक बम बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जिसमें अनुशीलन समिति के प्रसिद्ध नेता और अरबिन्द घोष के छोटे भाई वारीन्द्र कुमार घोष सहित कई लोगों को अभियोजित किया गया। इस घटना को ‘अलीपुर षड्यंत्र’ केस भी कहते हैं। इसमें 39 क्रांतिकारी पकड़े गए। जिनमें अरबिन्द घोष भी एक अभियुक्त थे किंतु बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now