अली गुरशास्प नाम से कौन-सा सुल्तान जाना जाता था? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Explanation : अली गुरशास्प नाम से अलाउद्दीन खिलजी जाना जाता था। अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.) खिलजी वंश का महत्त्वपूर्ण शासक था। इसके राज्यारोहण के साथ ही सल्तनत काल के साम्राज्यवादी युग का आरंभ होता है। अलाउद्दीन को पहले ‘अली गुरशास्प’ के नाम से जाना जाता था। इसने अपना राज्याभिषेक बलवन के ‘लाल-महल’ में करवाया। अलाउद्दीन खिलजी ने खलीफा का नायब की उपाधि ग्रहण की। खजाइनुल फुतुह में अमीर खुसरों ने अलाउद्दीन को ‘विश्व का सुल्तान’ ‘जनता का चरवाहा’, ‘युग का विजेता’ जैसी उपाधियों से विभूषित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now